देहरादून जिले के ऋषिकेश में किराए पर रहने वाले एक युवक को पिता बनने की खुशी के बजाय जेल जाना पड़ा। युवक की पत्नी ने नवजात को जन्म दिया, जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि वह नाबालिग है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
नाबालिग से की थी शादी
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक मूलरूप से बिहार के रोहतास जिले का निवासी है। उसने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से शादी की और उसे लेकर ऋषिकेश आ गया, जहां वह मजदूरी कर रहा था। कुछ समय बाद उसकी पत्नी गर्भवती हो गई।
अस्पताल में खुली पोल
प्रसव के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने नवजात की डिटेल दर्ज करने के लिए युवक और उसकी पत्नी के आधार कार्ड की जांच की। जांच में यह सामने आया कि पत्नी नाबालिग है और उसकी उम्र 17 वर्ष है।
पुलिस ने की गिरफ्तारी
डॉक्टरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। एसएसआई विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जच्चा और बच्चा सुरक्षित
फिलहाल जच्चा और बच्चा को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बता दें कि भारत में शादी के लिए लड़की की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और लड़के की 21 वर्ष निर्धारित है। नाबालिग से शादी करना कानूनन अपराध है।