
शोरूम खोलने का सपना देख रहे एक युवक को ऑनलाइन ठगी का शिकार होना पड़ा। टाटा जूडियो के नाम पर फर्जी वेबसाइट और कॉल के जरिए युवक से करीब 14 लाख 94 हजार रुपये की ठगी की गई। चार किस्तों में रकम ट्रांसफर करने के बाद जब पांचवीं किस्त मांगी गई, तब जाकर युवक को ठगी का एहसास हुआ।





भूतपुरी रोड निवासी विदुश गोयल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह टाटा जूडियो का शोरूम खोलना चाहता था। इंटरनेट पर सर्च करने पर उसे एक वेबसाइट मिली और वहीं से संपर्क शुरू हुआ। खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताने वाले अंकित शर्मा नाम के शख्स ने फोन कर उसे झांसे में लिया।
पहली किस्त में एरिया लॉकिंग के नाम पर 49,500 रुपये लिए गए। फिर सिक्योरिटी, इंटीरियर और प्रोडक्ट्स डिलीवरी के नाम पर क्रमशः 2.95 लाख, 6.25 लाख और 5.25 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए। जब अंतिम बार 3 लाख रुपये और मांगे गए तो विदुश को शक हुआ, बैंक जाकर जांच करने पर पता चला कि जिस खाते में उसने पैसे ट्रांसफर किए, वह किसी पप्पू नाम के व्यक्ति का है, न कि किसी कंपनी का। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।
“पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच जारी है।”
– दीपक सिंह, सीओ