शादी और शेयर मार्केट का लालच देकर युवक से 40 लाख की ठगी, मैट्रिमोनियल साइट बना साइबर जाल!

Share the news

उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक युवक के साथ हाई-प्रोफाइल साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जसपुर निवासी आलोक कुमार ने साइबर थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनसे एक युवती ने शादी और निवेश में मोटे मुनाफे का झांसा देकर ₹40.46 लाख की ठगी की है।

पीड़ित के मुताबिक, उन्होंने ‘Sangam.com’ नाम की मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाया था। 11 मार्च को उन्हें “प्रीति अग्रवाल” नाम की युवती का इंटरेस्ट रिसीव हुआ। बातचीत के दौरान युवती ने खुद को शेयर ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताया और कहा कि यदि आलोक निवेश करेंगे तो वह शादी के लिए तैयार है।

शुरुआत में ₹50,000 के निवेश पर ₹9,000 का मुनाफा खाते में आया, जिससे आलोक को विश्वास हुआ। इसके बाद 21 अप्रैल से 28 मई तक उसने 12 बार में ₹40,46,000 युवती द्वारा दिए गए अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दिए।

जब वेबसाइट पर निवेश पर लाभ के रूप में $34,455 दिखाया गया तो आलोक ने राशि निकालनी चाही, लेकिन टैक्स, कन्वर्ज़न चार्ज और सत्यापन शुल्क के नाम पर और पैसे मांगे जाने लगे। यहीं से उसे ठगी का अहसास हुआ।

आलोक ने बताया कि उसने रकम उधार लेकर जुटाई थी और अब आर्थिक संकट में हैं। साइबर क्राइम थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जिन अकाउंट्स में पैसे ट्रांसफर हुए, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।

⚠️ साइबर पुलिस की अपील:

किसी भी अनजान व्यक्ति के निवेश या शादी के प्रस्ताव में न आएं।

टेलीग्राम चैनल, अनजानी वेबसाइट या लिंक से दूर रहें।

सोशल मीडिया पर अजनबियों से बातचीत करते समय सतर्क रहें।

कम समय में अधिक मुनाफे के लालच में निवेश न करें।

साइबर ठग अब मैट्रिमोनियल साइट्स, सोशल मीडिया और ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कीम्स के ज़रिए भोले-भाले लोगों को निशाना बना रहे हैं। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *