किच्छा, संवाददाता
पुलभट्टा पुलिस ने चाकू लेकर वारदात की फिराक में घूम रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बीते रविवार को एसआई पवन जोशी पुलिस कर्मियों के साथ भंगा रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को हनुमान मंदिर से आगे नहर वाली पुलिया पर एक व्यक्ति अंधेरे में खड़ा दिखायी दिया। पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया। शक होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम बबलू पुत्र धनी राम निवासी ग्राम भंगा पुलभट्टा बताया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शराब के नशे का आदी है। शाम के समय अंधेरे का फायदा उठाकर वह चाकू की नोंक पर राहगीरों से पैसे छीनता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।