
उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगेतर से वीडियो कॉल पर विवाद के कुछ ही देर बाद एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा रहे हैं।





मूल रूप से बिहार निवासी 21 वर्षीय आशीष सैनी अपनी मां और छोटे भाई के साथ रुद्रपुर के भूरारानी क्षेत्र में किराये पर रहता था। मंगलवार को जब उसकी मां गेहूं काटने गई थी, तभी घर में अकेले मौजूद आशीष ने चुन्नी से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार वालों का कहना है कि आशीष प्लंबरिंग का काम सीख रहा था और कुछ ही समय में उसकी शादी तय थी। उसकी मंगेतर से पिछले छह महीने से प्रेम संबंध था, लेकिन हाल ही में किसी अन्य युवक से बातचीत को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था।
मृतक की बुआ ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले आशीष की मंगेतर से फोन पर बहस हुई थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि युवती के परिजनों ने पहले भी आशीष के साथ मारपीट की थी। हैरानी की बात यह है कि सबसे पहले घटना की जानकारी लड़की पक्ष की ओर से ही मिली, क्योंकि वे ही सबसे पहले मौके पर पहुंचे थे।
आशीष का मोबाइल फोन अभी नहीं मिला है और मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।
सीओ सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतक की मां की ओर से तहरीर दी गई है। मामला गंभीर है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जहां एक ओर ये मामला प्रेम संबंधों की जटिलता को उजागर करता है, वहीं आत्महत्या जैसे गंभीर कदम पर सवाल भी खड़े करता है। पुलिस अब हर पहलू से इस मामले की जांच कर रही है।