*”युवक ने गुरुदारे में घुसकर की सेवादारों से मारपीट और फायरिंग, आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर सिख समाज ने दिया धरना।*

Share the news

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के भगतपुर, क्षेत्र के गांव पीपलगांव में स्थित गुरुद्वारे में बुधवार शाम भाजपा का झंडा लगी कार से पहुंचकर युवक ने साथियों के साथ सेवादारों पर तमंचे से फायरिंग कर दी। आरोपी ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज भी की। इसके बाद आरोपी भाग गए। पीड़ित सेवादारों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क समेत सिख समाज ने धरना दिया और पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया। तजेंद्र सिंह विर्क किसान नेता,किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सलविंदर सिंह कलसी, जगतार सिंह बाजवा, जिला अध्यक्ष राजेंद्र कंबोज, अमनदीप सिंह ढिल्लों व कई सिख नेता मौजूद रहे।

पूरा मामला….

 

थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलगांव में स्थित गुरुद्वारे के सेवादारों ने गांव पीपलगांव निवासी एक व्यक्ति व उसके परिजनों पर मारपीट और फायरिंग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के ग्राम पीपल गांव निवासी अलविन्दर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पीपल गांव स्थित गुरुद्वारे में तीन दिन का एक धार्मिक आयोजन चल रहा था। आरोप है कि बुधवार की रात ग्राम पीपलगांव निवासी सेवाराम सिंह गुरुद्वारे पर पहुंचा और जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए सिख समुदाय के लोगों के साथ बदसलूकी करने लगा। आरोप है कि गुरुद्वारे पर मौजूद कुछ लोगों ने जमीन के संबंध में मामला कोर्ट में विचाराधीन होने की बात कही, लेकिन आरोपी नहीं माना और सेवादारों के साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान आरोपी ने फायरिंग भी कर दी। इस संबंध में सिख समुदाय द्वारा गुरुवार को गुरुद्वारे में एक बैठक का आयोजन भी किया गया व आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की गई। थाना प्रभारी संजय कुमार पांचाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *