ट्रेन से लखनऊ से खटीमा आ रही महिला यात्री के बैग से लाखों के जेवरात व नकदी को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. पूरे मामले में महिला ने काठगोदाम जीआरपी थाना में मामला दर्ज कराया है . खटीमा निवासी पार्वती ने काठगोदाम जीआरपी को तहरीर देकर कहा कि वह बीते दिनों त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन में लखनऊ से खटीमा रेलवे स्टेशन के लिए बैठी थीं. ट्रेन में उसके सीट के पास दो युवक और तीन महिलाएं भी बैठी थी.
महिला का आरोप है कि जब ट्रेन शाम करीब चार बजे खटीमा रेलवे स्टेशन पहुंची तो पास में बैठे युवक और महिलाओं ने बैग उतारने की मदद की बात कही. आरोप है कि इसी बीच बैग उतारने के बहाने अज्ञात लोगों ने गहने चुरा लिए. तहरीर में महिला ने कहा कि बैग में लाखों के सोने के जेवर सहित आठ हजार रुपये की नकदी थी. पूरे मामले में काठगोदाम जीआरपी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. काठगोदाम जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.