
लालकुंआ से काशीपुर जा रही ट्रेन ने एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शनिवार शाम धनसारा मोड़ के पास हुआ, जहां महिला ट्रेन की पटरी पर आ गई और दो हिस्सों में कट गई।





हादसे की सूचना मिलते ही एसएसआई विनोद फर्त्याल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। महिला की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है और रविवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा, पुलिस के अनुसार मृतका बुर्का पहने हुए थी, जिससे उसके एक समुदाय विशेष से होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस महिला की पहचान और घटना की वजह जानने की कोशिश में जुटी है।