देहरादून। साइबर ठगों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर एक पढ़ने वाली युवती और एक रिटायर्ड इंश्योरेंस अधिकारी को करोड़ों का मुनाफा कमाने का झांसा दिया और करीब 51 लाख रुपये की ठगी कर ली। दोनों ही मामलों में ठगों ने पहले पीड़ितों को व्हाट्सएप, टेलीग्राम व फेसबुक जैसे माध्यमों से संपर्क किया, फिर छोटी रकम में मुनाफा दिखाकर लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दिया। अब साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढ़ाई कर रही युवती से घर बैठे कमाई का लालच, 27 लाख की ठगी
पंडितवाड़ी निवासी युवती को 16 जुलाई को व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला, जिसमें खुद को माया शर्मा बताने वाली महिला ने घर बैठे पैसे कमाने का ऑफर दिया। युवती के तैयार होते ही उसे टेलीग्राम एप से जोड़ा गया और ‘डिजिटल ट्रेड डेटा ऑपरेशन’ नामक पेज से जोड़ा गया, जहां यूट्यूब वीडियो को लाइक और सब्सक्राइब करने का काम दिया गया।
युवती ने शुरुआती टास्क किए तो उसे कुछ भुगतान मिला, जिससे उसका भरोसा बढ़ गया। इसके बाद कंपनी ने उसे अलग-अलग बैंक खातों में निवेश करने को कहा। युवती ने कुल 27 लाख 38 हजार 500 रुपये निवेश कर दिए। लेकिन जब उसने मुनाफा वापस मांगा, तो कंपनी के लोगों ने टालमटोल शुरू कर दी और अंत में जवाब देना बंद कर दिया। इसके बाद युवती ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।
रिटायर्ड अधिकारी को शेयर में बड़ा लाभ दिखाकर 23 लाख की चपत
दूसरे मामले में चमन विहार निवासी एक रिटायर्ड इंश्योरेंस कंपनी अधिकारी को 26 जून को फेसबुक पर ‘360 वन डब्ल्यूएम लिमिटेड’ नामक कंपनी का विज्ञापन दिखा, जो धन और परिसंपत्ति प्रबंधन का कार्य करती बताई गई थी। कंपनी खुद को सेबी से पंजीकृत भी बता रही थी। पूरी जांच के बाद उन्होंने इसकी सदस्यता ली और व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया गया, जिसे आरोही पटेल नाम की महिला संचालित कर रही थी।
पीड़ित ने पहले 1 लाख, फिर 2 लाख, 5 लाख, और 1 लाख रुपये (कुल 9 लाख रुपये) निवेश किए। एप पर दिखने लगा कि उनका मुनाफा 15 लाख रुपये हो गया है। फिर उन्हें 14 लाख 65 हजार रुपये और निवेश करने को कहा गया, जिसे उन्होंने 17 जुलाई को किया। इसके बाद एप पर 56 लाख 78 हजार रुपये का मुनाफा दिखने लगा।
जब उन्होंने 25 लाख रुपये निकालने चाहे तो ठगों ने फिर पैसे निवेश करने की बात कही। तब जाकर उन्हें ठगी का आभास हुआ। अब तक वह 23 लाख 65 हजार रुपये गंवा चुके थे। मामले में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस की चेतावनी: सतर्क रहें, अनजान लिंक या स्कीम से बचें
साइबर पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली किसी भी कमाई या निवेश योजना पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। कोई भी लेन-देन करने से पहले संबंधित कंपनी की विश्वसनीयता और वैधानिक स्थिति की पूरी जांच कर लें। संदेह होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाने में संपर्क करें।