आरओबी के नीचे सो रहे व्यक्ति को डंपर ने कुचला, मौके पर मौत – पत्नी और बेटा घायल

Share the news

काशीपुर। रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के नीचे शनिवार तड़के सो रहे एक खानाबदोश व्यक्ति की डंपर से कुचले जाने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और चार वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए डंपर को कब्जे में ले लिया है। वहीं, हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

हादसा बैक करते समय हुआ

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर निवासी अर्जुन (40) पुत्र द्वारिका अपनी पत्नी राजवती (35) और पांच बच्चों के साथ महाराणा प्रताप चौक पर आरओबी के नीचे अस्थायी रूप से रह रहा था। शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे, रेता से भरा एक डंपर रामनगर रोड की ओर से रेलवे स्टेशन रोड की तरफ जा रहा था। इस दौरान आरओबी के मुहाने पर लगे हाइट बैरियर की वेल्डिंग कार्य के चलते रास्ता बंद था, जिस कारण चालक ने वाहन को बैक करने की कोशिश की।

इसी दौरान आरओबी के नीचे सो रहे अर्जुन डंपर के पहिये के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में अर्जुन की पत्नी राजवती और उसका चार वर्षीय बेटा सूर्या भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद भगदड़ और हड़कंप

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और डंपर को रोका, लेकिन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अर्जुन का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद स्थानीय श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पुलिस का बयान

एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया, “आरओबी के नीचे रह रहे खानाबदोशों को हटाया जाएगा। हादसे का कारण बने डंपर को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *