काशीपुर। घर से बिना बताए गई नाबालिक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस मामा की तहरीर के आधार पर एक युवक के खिलाफ शक के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक भांजी उसके घर पर रहकर पढ़ाई करती है। वह 9 जुलाई की रात घर में बिना बताए कहीं चली गई और लापता हो गई। उनको देहरादून निवासी एक सूरज नामक युवक पर शक है, कि वो उसको अपने साथ कही ले गया है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।