राजीव गांधी प्रतिमा सौन्दर्यकरण की मांग को लेकर निगम को सौंपा ज्ञापन

Share the news

रुद्रपुर से बड़ी खबर है। वार्ड नंबर 35 आदर्श इन्द्रा बंगाली कॉलोनी, राजीव नगर के लोगों ने नगर निगम से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा के नवनिर्माण और सौंदर्यकरण की मांग उठाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राजीव गांधी की प्रतिमा लंबे समय से यहां स्थापित है और इसी वजह से कॉलोनी का नाम भी राजीव नगर पड़ा। लेकिन फिलहाल प्रतिमा और उसके आसपास का ढांचा बेहद जर्जर हालत में है। पिलर और छत कभी भी गिर सकते हैं, जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है।

 

निवासियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस विषय में कई बार नगर निगम को अवगत कराया गया, मगर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने नगर आयुक्त से जल्द से जल्द प्रतिमा का नवनिर्माण कराने और पूरे स्थल का सौंदर्यकरण करने की अपील की है, ताकि राजीव गांधी जी की स्मृति स्थल सुरक्षित और आकर्षक बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *