उधमसिंह नगर के नानकमत्ता में खैर की लकड़ी तस्करी के दौरान वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमले में शामिल एक और तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे पूर्व भी पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. नानकमत्ता थाना क्षेत्र में खैर की लकड़ी तस्करी के दौरान वन विभाग की टीम पर फायरिंग कर एक कर्मचारी को घायल करने वाले एक और तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी पिता पुत्र को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. गिरफ्तार आरोपी से टीम ने घटना में शामिल अन्य तस्करों और घटना में प्रयुक्त असलहा के बारे में जानकारी ली है.