
रुद्रपुर-हरिद्वार मार्ग पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब रोडवेज बस के चालक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। यह घटना रुद्रपुर के पास दिनेशपुर हिटी इलाके में नेशनल हाईवे-74 पर सुबह करीब आठ बजे हुई। दिल का दौरा पड़ने से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत की खंती में जा घुसी। बस में चीख-पुकार मच गई, लेकिन गनीमत रही कि सवार 28 यात्रियों में से कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।





बस चालक गुरुविंदर सिंह को दिल का दौरा पड़ते ही बस खाई की ओर मुड़ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत सहायता की और यात्रियों को इमरजेंसी द्वार से बाहर निकाला। बस में सवार गौतम हॉस्पिटल की नर्स दिव्या कंबोज ने तत्काल चालक को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया और उसकी जान बचाई।
बाद में 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। हादसे के बाद यात्री अन्य वाहनों की मदद से अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।