देसी दिल पर आया विदेशी दुल्हन का दिल, जर्मन लड़की संग उत्तराखंड के कार्तिक ने रचाई शादी..

Share the news

रामनगर: नैनीताल जिले के कार्तिक छिम्वाल और जर्मनी की सोफिया ने सात फेरे लिए। जिम कॉर्बेट पार्क में भारतीय रीति-रिवाजों के साथ हुई इस शादी में सोफिया के परिवार सहित करीब 30 मेहमान जर्मनी से भारत आए और भारतीय संस्कृति की भव्यता को करीब से देखा।

क्रूज पर शुरू हुई प्रेम कहानी

कार्तिक और सोफिया की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। दोनों एक क्रूज शिप पर काम करते थे, जहां उनकी दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह प्यार में बदल गई। 7 साल तक चले इस रिश्ते को दोनों ने पूरी ईमानदारी से निभाया और आखिरकार शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया।

दो परिवारों ने किया प्यार को स्वीकार

कार्तिक और सोफिया ने जब अपने-अपने परिवारों को इस रिश्ते के बारे में बताया, तो दोनों ही पक्षों ने सहर्ष इसे स्वीकार कर लिया। सोफिया के माता-पिता, भाई-बहन और अन्य रिश्तेदारों ने भारत आकर इस शादी में शामिल होने का फैसला किया।

भारतीय रीति-रिवाजों से बंधे शादी के बंधन में

शादी का आयोजन उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में किया गया, जहां दो दिन तक भव्य समारोह चला। इस दौरान विदेशी मेहमानों ने भारतीय शादी की हर रस्म को नजदीक से देखा और उसमें पूरी तरह शामिल भी हुए।

भारतीय संस्कृति के रंग में रंगी जर्मन दुल्हन

सोफिया ने भारतीय परंपराओं को अपनाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा—

“मुझे भारतीय संस्कृति, परंपराएं और खासतौर पर भारतीय भोजन बेहद पसंद है। शादी में भारतीय डांस और रस्में निभाना मेरे लिए एक खास अनुभव रहा।”

दूल्हे कार्तिक ने भी अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा—

“मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे सोफिया जैसी जीवनसंगिनी मिली।”

संस्कृतियों का संगम बनी शादी

इस अनोखी शादी में जर्मन मेहमानों ने उत्तराखंडी पारंपरिक गानों पर डांस किया और शादी की हर रस्म में उत्साह से भाग लिया। यह शादी दो देशों की संस्कृतियों के संगम का एक बेहतरीन उदाहरण बनी, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *