उत्तराखंड में दिल्ली का एक युवक शादी का झांसा देकर छात्रा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहा. इस दौरान छात्रा गर्भवती भी हो गई, ऐसे में शादी की बात कहकर गर्भपात करवा दिया. जिस दिन शादी करनी थी, उसी दिन गायब हो गया. अब पुलिस आरोपी युवक को खोज रही है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक ने पहले शादी का झांसा दिया फिर उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा. इसी बीच कई बार छात्रा के साथ संबंध बनाए, लेकिन शादी के दिन गायब हो गया. अब छात्रा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, पीड़िता ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें पीड़िता ने बताया कि उसने साल 2021 में प्रेमनगर क्षेत्र के एक कॉलेज में दाखिला लिया था. इस दौरान उसकी पहचान नई दिल्ली निवासी अंकुल के साथ हो गई. कुछ समय बाद दोनों की दोस्ती प्यार-मोहब्बत में बदल गई. अंकुल ने पीड़िता से शादी करने का वादा कर लिव इन रिलेशनशिप में रहने को कहा. जिस पर पीड़िता राजी हो गई और दोनों एक साथ रहने लगे।
आरोप है कि अंकुल ने उसके मर्जी के खिलाफ पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान पीड़िता गर्भवती भी हो गई. जब पीड़िता ने अंकुल को गर्भवती होने की बात उसने गर्भपात करवाने को कहा, लेकिन पीड़िता मना करने लगी तो अंकुल ने जबरदस्ती उसका गर्भपात करवा दिया. पीड़िता के मुताबिक, अंकुल ने भरोसा दिलाया कि वो 18 जून 2024 को शादी करेंगे, लेकिन अंकुल इस दिन गायब हो गया और उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल रहा है।
“पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी अंकुल ओझा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.” – गिरीश नेगी, थाना प्रभारी, प्रेमनगर