Spread the love

नगालैंड के निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का 30 सदस्यीय दल रुद्रपुर पहुंचा। यहां निकाय के अधिकारियों ने दल को सीबीजी, कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट के साथ ही एसटीपी का भ्रमण किया। टीम ने ट्रंचिंग ग्राउंड से दशकों पुराने कूड़े के ढेर को हटाने में इस्तेमाल तकनीक को भी जाना। दल ने भ्रमण के दौरान मिली जानकारियों का इस्तेमाल अपने निकायों में कूड़ा निस्तारण के लिए करने की बात कही।

मंगलवार को नगालैंड के म्यूनिसिपल अफेयर्स विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी टी निंबेमो ओडियो, ज्वाइंट डायरेक्टर टेमजेररेंल केचु और डिप्टी डायरेक्टर केविलेंवो सोलो की अगुवाई में 30 सदस्यीय दल नगर निगम पहुंचा। यहां स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षपाल सिंह चंडोक की अगुवाई में टीम ने दल को ब्लाॅक रोड पर बने सीबीजी प्लांट और प्रोसेसिंग प्लांट का भ्रमण कराया। बताया कि सीबीजी प्लांट में गीले कचरे से खाद के साथ बिजली तैयार की जाती है। प्रोसेसिंग प्लांट में कूड़े का निस्तारण किस तरह से किया जाता है।

प्लांट में कूड़ा निस्तारण के साथ ही बिजली और खाद मिल रही है। टीम ने एसटीपी प्लांट के साथ ही ट्रंचिंग ग्राउंड में दशकों पुराने कूड़े को हटाने में चरणबद्ध तरीके से अपनाई गई प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी ली। केविलेंवो सोलो ने बताया कि नैनीताल, हल्द्वानी और रुद्रपुर के नगर निकायों में कूड़ा निस्तारण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली है। वहां पर सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार, पीएमयू टीम आदित्य, एसबीएम विशेषज्ञ सूर्य तिवारी सहित अनेक मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *