पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के आवास पर तोड़फोड़ और हंगामा, दर्जनभर से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज

Share the news

नैनीताल। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के घर तोड़फोड़ और आगजनी का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में अज्ञात 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सलमान खुर्शीद के घर के खिड़की और दरवाजे पर भी फायरिंग की गई है। वहीं भवाली पुलिस ने एक नामजद सहित 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। अभियुक्तों के खिलाफ 147, 148, 427, 436, 452, 504 औऱ 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें फॉरेंसिक टीम द्वारा कल गहनता से पूरे घर की छानबीन की जाएगी। वहीं सलमान खुर्शीद के घर के आस-पास पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *