रूद्रपुर में स्टडी वीजा दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से ठगी का मामला सामने आया है। रामपुर (उ.प्र.) निवासी अनिल शर्मा ने एसएसपी उधम सिंह नगर को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने पुत्र को विदेश में उच्च शिक्षा दिलाने के लिए टोटल इमीग्रेशन के संचालक इन्द्रजीत सिंह बैन्स उर्फ विक बैन्स से संपर्क किया। बैन्स ने खुद को कनाडा से जुड़ा बताते हुए 20 से 22 लाख रुपये में वीजा और यूनिवर्सिटी एडमिशन कराने का भरोसा दिया।
शिकायत के अनुसार, अनिल शर्मा ने 2023 से 2024 के बीच अलग-अलग तरीकों से करीब 17 लाख रुपये बैन्स को दिए। इसमें बैंक आरटीजीएस, गूगल-पे और नकद भुगतान शामिल है। आरोप है कि बैन्स ने फीस रसीद और वीजा जैसे दस्तावेज भी सौंपे, जो बाद में फर्जी निकले। जब शिकायतकर्ता ने विरोध किया तो आरोपी ने अभद्रता की और धमकी दी कि रकम वापस मांगी या कानूनी कार्रवाई की तो जान से मरवा देगा।
काफी पंचायतों के बावजूद अब तक रकम वापस नहीं हुई। पीड़ित ने पुलिस से आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी देने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।