रुद्रपुर, संवाददाता। सोशल मीडिया पर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें कुछ युवक एक युवक से मारपीट करते हुए नजर आ रहे थे। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। गुरुवार को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, 26 अगस्त को मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ। एसएसपी के निर्देश के बाद ट्रांजिट कैंप पुलिस ने जांच शुरू की और वीडियो में शामिल युवकों की पहचान कर गुरुवार को उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में 19 वर्षीय पवन पुत्र ओमप्रकाश निवासी वार्ड 6 श्मशान घाट रोड, 19 वर्षीय सचिन उर्फ कुंवरसेन पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी वार्ड 6, 19 वर्षीय सूरज पुत्र जीवन सिंह निवासी वार्ड 6 और 19 वर्षीय विपिन पुत्र नन्द किशोर सभी निवासी वार्ड 7 श्मशान घाट रोड थाना ट्रांजिट कैंप शामिल हैं। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि गिरफ्तार युवकों को कोर्ट में पेश कर दिया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।