दबंगों ने रोका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का रास्ता, ग्रामीणों ने पुलिस को दी तहरीर

Share the news

काशीपुरl प्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम धनोरी पट्टी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कुछ दबंगों ने ने एंगल सरिया लगाकर रास्ता रोक दियाl ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कीl

ग्राम धनोरी पट्टी स्थित दयाल कुंज कॉलोनी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है lजहां नवजात शिशु तथा गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाते हैं तथा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता हैlप्राथमिक केंद्र पर आने जाने वाले रास्ते को गांव के ही कुछ दबंग व्यक्तियों के द्वारा एंगल सरिया आदि लगाकर रोक दिया गया है

ग्राम के कुछ लोगों के द्वारा रास्ता रोके जाने की तहरीर स्थानीय पुलिस चौकी प्रतापपुर को दी गईl पुलिस ने आश्वासन दिया किजल्दी ही इस रास्ते को खुलवा दिया जाएगाl रास्ता रोके जाने के बाद नवजात शिशु एवं महिलाओं को अपना स्वास्थ्य परीक्षण व टीके लगवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है lग्रामीणों का कहना है के प्रशासन जल्दी से जल्दी इन लोगों पर कार्रवाई कर रास्ता खुलवाएlअन्यथा ग्रामीणा को मजबूरन होकर आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगाl यहां चंद्रहास गौतम,बनवारी लाल सागर, लक्ष्मण फौजी, चंद्रशेखर फौजी, आनंद सिंह, प्रभा रेखाडी,फूलवती देवी आदि मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *