रुद्रपुर” 2 लाख की अफ़ीम के साथ यूपी का तस्कर गिरफ्तार

Share the news

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर के निर्देशन पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक नशा तस्कर को दबोचते हुए उसके कब्जे से 458 ग्राम शुद्ध अफीम बरामद की गई है।

रुद्रपुर पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई ने बुधवार देर रात नशा तस्करी के एक मामले का खुलासा किया। पुलिस चौकी बगवाड़ा प्रभारी उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रिंगवाल हमराह टीम व एएनटीएफ कर्मियों के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान किच्छा की ओर से पैदल आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम खेमपाल पुत्र स्व. हरिशंकर, निवासी बरेली (उत्तर प्रदेश) बताया।

 

तलाशी में खेमपाल की जेब से प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी में भरा काला लिसलिसा पदार्थ बरामद हुआ, जिसे जांच और अनुभव के आधार पर अफीम पाया गया। इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौलने पर उसका शुद्ध वजन 458 ग्राम निकला। आरोपी ने कबूल किया कि वह यह अफीम किच्छा से रुद्रपुर बेचने के लिए ला रहा था।

 

बरामद अफीम को मौके पर ही सील कर इन्वेंट्री रिपोर्ट तैयार की गई तथा पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कर पेन ड्राइव में सुरक्षित किया गया। आरोपी को धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाना रुद्रपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *