रुद्रपुर, संवाददाता। नगला नगर पालिका क्षेत्र की जमीन सीमांकन और अतिक्रमण के मामले को लेकर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने प्रतिनिधिमंडल के साथ कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से मुलाकात की। उन्होंने 750 परिवारों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए जल्द कदम उठाने की मांग की।
हल्द्वानी कैंप कार्यालय में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने नगर पालिका अध्यक्ष सचिन शुक्ला, सभासदों और नगला बचाओ समिति के सदस्यों के साथ कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से मुलाकात की। बैठक में नगला क्षेत्र की जमीन के सीमांकन और अतिक्रमण के मुद्दों पर बातचीत हुई। शुक्ला ने बताया कि सरकार की ओर से बनाई गई समिति को लोक निर्माण विभाग, तराई स्टेट फार्म और वन विभाग की जमीन की सही सीमाएं तय करनी हैं। जरूरत पड़ने पर सर्वे ऑफ इंडिया से सर्वे कराने का भी अधिकार है। उन्होंने 1966 में लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी नोटिस का जिक्र करते हुए कहा कि विभाग ने पहले ही अपनी जमीन की सीमा तय कर दी थी, जिसे अब भी ध्यान में रखना जरूरी है। आयुक्त दीपक रावत ने भरोसा दिलाया कि समिति जल्द बैठक कर सभी पहलुओं की जांच करेगी और नियमानुसार कार्रवाई होगी। इस मौके पर कई सभासद और समिति के सदस्य मौजूद रहे।