रुद्रपुर। मेयर विकास शर्मा ने रविवार को श्री श्याम होम्स कॉलोनी का दौरा कर ध्वस्तीकरण के नोटिस से परेशान परिवारों से मुलाकात की। मेयर ने प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया कि किसी भी कीमत पर उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने मौके पर ही एसडीएम से दूरभाष पर वार्ता कर कहा कि जरूरत पड़ने पर यह मामला सीधे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में भी लाया जाएगा। परिवारों ने मेयर को बताया कि उन्होंने कॉलोनाइजर से प्लॉट खरीदकर दाखिल-खारिज और रजिस्ट्री कराई थी, यहां तक कि बैंकों से लोन लेकर मकान भी बनाए। लेकिन अब अचानक आठ मकानों को ध्वस्त करने का नोटिस जारी कर दिया गया है, जबकि असल विवाद विक्रेता और जमीन पर दावा करने वाले व्यक्ति के बीच का है। पीड़ितों का कहना है कि बैंक द्वारा सभी दस्तावेज जांचने के बाद ही ऋण स्वीकृत हुआ था, ऐसे में मकान तोड़ने का आदेश सरासर अन्याय है।मेयर ने कहा कि जिला प्रशासन और सरकार पीड़ितों के साथ है। किसी का भी आशियाना अन्यायपूर्ण तरीके से ध्वस्त नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से वार्ता कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।
श्री श्याम होम्स कॉलोनी के परिवारों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे- विकास शर्मा
