रुद्रपुर। सोमवार को नगर निगम पहुंचे नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या का मेयर विकास शर्मा ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मेयर शर्मा ने कहा अजय मौर्या का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना केवल एक व्यक्ति की जीत नहीं, बल्कि समर्पित कार्यकर्ताओं के परिश्रम और जनता के विश्वास की जीत है। अजय मौर्या को जिला पंचायत की कमान मिली है, तो यह तय है कि जिले में अभूतपूर्व विकास कार्य होंगे। इस मौके पर जिलापंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या ने उन्होंने कहा कि जो ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, उसे मैं पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और जनसेवा की भावना से निभाई जाएगी। प्रयास रहेगा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, वरिष्ठ नेता सुरेश कोली, के के त्रिपाठी, परवेज कुरैशी, अंकित सिंह, मुकेश पाल, जितेन्द्र संधू, समीर गौड़, रोशन अरोरा, विजय तोमर, सतीश भट्ट आदि मौजूद रहे।
मेयर विकास ने किया जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या का स्वागत
