टैक्सी चालकों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, अवैध वसूली और धमकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Share the news

रुद्रपुर। क्षेत्र के टैक्सी चालकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट को सौंपा। चालकों का आरोप है कि उधमसिंह नगर टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन के नाम पर जबरन 1,100 रुपये की वसूली की जा रही है। पैसे न देने पर चालकों के साथ मारपीट और धमकियों की घटनाएं बढ़ रही हैं।

ज्ञापन में बताया कि किच्छा, सितारगंज, पंतनगर व रुद्रपुर के टैक्सी चालक और वाहन स्वामी लंबे समय से क्षेत्रीय स्तर पर टैक्सी यूनियन गठन की प्रक्रिया में हैं, जिसकी पत्रावली संबंधित कार्यालयों में जमा कर दी गई थी। लेकिन इसी बीच कुछ प्रभावशाली और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोगों ने जिला स्तर पर उधमसिंह नगर टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन के नाम से समिति का गठन कर लिया, जो अब ताकत के दम पर वसूली कर रही है।

चालकों का कहना है कि इस समिति से जुड़े लोग जबरन 1,100 रुपये की पर्ची काटकर वसूली कर रहे हैं और विरोध करने पर मारपीट कर रहे हैं। ऐसी घटनाएं पंतनगर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा और रुद्रपुर हो चुकी हैं। मामला पहले ही 23 अगस्त 2025 को चौकी बाजार क्षेत्र व कोतवाली रुद्रपुर में दर्ज कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि उक्त समिति का पंजीकरण निरस्त किया जाए, उप निबंधक फर्म्स, सोसायटी एवं चिट्स को भी इस संबंध में निर्देशित किया जाए तथा दोषियों के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज कर उन्हें सख्त सजा दी जाए। साथ ही, क्षेत्रीय स्तर पर अलग-अलग टैक्सी समितियों को वैध मान्यता दी जाए, जिससे टैक्सी चालकों के हितों की रक्षा हो सके और शांति बनी रहे।प्रदर्शन में निशांत जोशी, विनोद कुमार, आशीष चौहान, गज्जन सिंह, अमित चौहान, ओम प्रकाश, बलविंदर सिंह, धर्मेंद्र यादव, शिशुपाल राणा, दीपक कुमार, आशु, सरवन सिंह, योगी चौधरी, देवेंद्र यादव, आदि बड़ी संख्या में टैक्सी चालक व वाहन स्वामी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *