श्रीराम नाटक क्लब के अध्यक्ष बने विशाल भुड्डी

Share the news

रुद्रपुर। नगर की प्रमुख प्राचीन बस स्टैंड वाली श्रीरामलीला के सफल मंचन के लिए श्रीराम नाटक क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इस वर्ष अध्यक्ष पद पर विशाल भुड्डी, महामंत्री पद पर गौरव तनेजा और कोषाध्यक्ष पद पर सचिन मुंजाल को मनोनीत किया गया। मीडिया प्रभारी सुशील गाबा ने बताया कि संरक्षक पद पर मोहन लाल भुड्डी जबकि सरपरस्त पद पर हरीश सुखीजा, प्रेम खुराना, रामकृष्ण कन्नौजिया, संजीव आनंद और गुरशरण बब्बर शरणी को जिम्मेदारी दी गई है। मंचन व्यवस्था हेतु मनोज अरोरा, सुभाष तनेजा, सचिन आनंद और नरेश छाबड़ा को मनोनीत किया गया है। विशाल भुड्डी ने जानकारी दी कि 22 अगस्त, शुक्रवार रात्रि 9 बजे श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में निर्देशक मंडल की बैठक होगी, जिसमें कलाकारों का चयन किया जाएगा। इस वर्ष पुराने कलाकारों के साथ नए युवाओं को भी अवसर देने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *