जिला बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं। अधिवक्ता कुलबीर सिंह ढिल्लों ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। इस पद के लिए कुल चार प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से ढिल्लों ने करीब 40 से 50 मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराया।
चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा। मतदान के दौरान जिला कोर्ट परिसर में वकीलों की भारी भीड़ नजर आई। देर शाम हुई मतगणना में हर राउंड के बाद ढिल्लों आगे चल रहे थे और अंततः निर्णायक बढ़त बनाकर विजयी बने।
ढिल्लों की जीत के बाद उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर करते हुए फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी उन्हें बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे।