रुद्रपुर में चार साल पुराना दुष्कर्म मामला उजागर, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Share the news

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रुद्रपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चार साल पुराने बलात्कार और ब्लैकमेलिंग के मामले में पुलिस ने खेड़ा कॉलोनी निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पीड़िता की बेहोशी का फायदा उठाकर दुष्कर्म किया था और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर अब उसे वायरल कर दिया।

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने महिला की तहरीर पर चार साल पुराने बलात्कार और वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी मिथुन मण्डल पुत्र मधाई मण्डल निवासी खेड़ा कॉलोनी, रुद्रपुर को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि दिसंबर 2021 में आरोपी उसके घर आया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उससे जबरन दुष्कर्म किया और घटना का वीडियो भी बना लिया। लंबे समय तक आरोपी ने चुप्पी साधे रखी लेकिन करीब 15 दिन पहले उसने फोन कर पीड़िता को धमकाया कि यदि वह उसकी बात नहीं मानेगी तो वह वीडियो वायरल कर देगा।

पीड़िता द्वारा विरोध करने और फोन नंबर ब्लॉक करने के बाद आरोपी ने 15 अगस्त को यह अश्लील वीडियो पीड़िता के जीजा को व्हाट्सएप पर भेज दिया। मामला सामने आने पर थाना ट्रांजिट कैम्प में एफआईआर संख्या 246/25 धारा 328/376 भादवि व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 18 अगस्त की सुबह मुखबिर की सूचना पर खेड़ा स्थित संजय नगर इलाके से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द और कांस्टेबल चन्दन सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *