जिला बार एसोसिएशन चुनाव में सोमवार को अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। मतदान के दौरान जिला कोर्ट परिसर में सुबह से ही वकीलों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे दिन गहमागहमी और रौनक बनी रही। चुनाव में 94 फीसदी मतदान हुआ, जो बार एसोसिएशन के इतिहास में सबसे अधिक माना जा रहा है।
मतदान के दौरान प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं को रिझाने में जुटे नजर आए। अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रही। मतदान शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ और अब सभी की निगाहें मतगणना पर टिकी हुई हैं। मंगलवार को यह तय होगा कि जिला बार का नया अध्यक्ष कौन बनेगा।
चुनाव की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के चेयरमैन राजेश गुप्ता और सचिव एमएस कोरंगा ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई। वहीं मुख्य चुनाव अधिकारी नवीन चन्द, सहायक चुनाव अधिकारी उमेश नाथ पाण्डेय और भूपेन्द्र सिंह की देखरेख में पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई।
वकीलों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। लगभग हर मतदाता ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अब चुनाव परिणाम का इंतजार सभी को है, जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि बार की कमान किसके हाथों में जाएगी।