नैनीताल जिले के बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग के मामले में राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी पर विभागीय जांच बैठा दी है, जबकि बेतालघाट थानाध्यक्ष को निलंबित कर शासन से आगे की कार्रवाई की संस्तुति की है।
नैनीताल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख और उप प्रमुख चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी मामले ने तूल पकड़ लिया है। 14 अगस्त को मतदान के बीच एक प्रत्याशी समर्थक ने प्रतिद्वंदी खेमे पर पिस्टल से कई राउंड फायरिंग कर दी थी। इस घटना से मतदान स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और क्षेत्र पंचायत सदस्य जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। गोली लगने से महेंद्र सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अभी जारी है।
पुलिस ने घटना में संलिप्त छह आरोपियों दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल, यश भटनागर उर्फ यशु, वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की, रविंद्र कुमार उर्फ रवि, प्रकाश भट्ट और पंकज पपोला को गिरफ्तार कर दो वाहनों को सीज किया है।
इसी बीच 17 अगस्त को राज्य निर्वाचन आयोग ने इस मामले में कड़ा कदम उठाते हुए भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने और बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति शासन को भेज दी है।