रुद्रपुर, संवाददाता। ऑनलाइन ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने रुद्रपुर निवासी एक युवक से 12 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर डाली। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊं परिक्षेत्र रुद्रपुर में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला रुद्रपुर निवासी पुष्कर सिंह बोरा का है। उन्हें टेलीग्राम पर रक्षिता नामक यूज़र आईडी से संदेश मिला। खुद को शॉपवेयर ट्रेडिंग कम्पनी का अधिकारी बताकर ठगों ने उन्हें एक ऑनलाइन ट्रेडिंग पोर्टल से जोड़ दिया। इसके बाद अन्य टेलीग्राम यूजर्स के माध्यम से भी उनसे लगातार संपर्क रखा गया और ज्यादा निवेश करने पर भारी लाभ कमाने का प्रलोभन दिया गया।
लालच में आकर पीड़ित ने 18 जून 2025 से 10 जुलाई 2025 तक अपने आईडीबीआई और यूनियन बैंक खातों से 10 लेन-देन के माध्यम से कुल 12 लाख 1 हजार 601 रुपये जमा कर दिए। विश्वास बनाए रखने के लिए आरोपियों ने शुरुआत में दो बार क्रमशः 16,782 रुपये और 34,041 रुपये वापस कर दिए। लेकिन जब पीड़ित ने अपनी पूरी राशि निकालनी चाही तो आरोपियों ने टास्क पूरा करने और 1,41,837 रुपये टैक्स जमा करने की शर्त रख दी।
शक होने पर पीड़ित ने 24 जुलाई को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर भी शिकायत दर्ज कराई। अब साइबर क्राइम पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बैंक खातों और टेलीग्राम चैट का विश्लेषण कर ठगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।