एलआईसी अधिकारी बनकर रुद्रपुर के शिक्षक से 23 लाख की साइबर ठगी

Share the news

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर जिले में साइबर अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। इस बार शिकार बने एक सहायक अध्यापक, जिनसे एलआईसी अधिकारी बनकर ठगों ने 23 लाख से अधिक की रकम हड़प ली। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, कुमाऊं परिक्षेत्र रुद्रपुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, काशीपुर निवासी महेश चन्द्र, जो वर्तमान में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भ्याड़ी सल्ट में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं, को 23 जून 2025 को अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को नवीन शुक्ला, LIC प्रतिनिधि बताया। इसके बाद एक महिला और कथित एचओडी प्रेमचंद कोठारी नामक व्यक्ति ने भी कॉल कर उन्हें विश्वास में लिया। ठगों ने दावा किया कि उनकी LIC यूनिट वैल्यू बन चुकी है और समय पर पैसा क्लेम न करने के कारण रकम वापस चली गई है। रकम वापस पाने के लिए पहले कुछ अमाउंट जमा करने को कहा गया।

 

ठगों की बातों में आकर पीड़ित ने 23 जून से 3 अगस्त 2025 के बीच विभिन्न बैंक खातों में कुल 23,42,097 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इनमें 19 ट्रांजेक्शन फोन-पे और जी-पे के माध्यम से SBI खाते से तथा 5 ट्रांजेक्शन जिला सहकारी बैंक से NEFT के जरिए किए गए। अंतिम 12 हजार रुपये जमा करने के बाद ठगों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पूरी रकम 10 अगस्त तक खाते में आ जाएगी। लेकिन जब पैसे नहीं आए और सभी मोबाइल नंबर बंद हो गए, तब शिक्षक को समझ आया कि वे साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं।

 

पीड़ित महेश चन्द्र ने इस मामले की शिकायत दर्ज कर ठगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर को सीसीटीएनएस सिस्टम में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *