रुद्रपुर, संवाददाता। किच्छा रोड स्थित क्षतिग्रस्त कल्याणी पुल की मरम्मत का पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने पुल निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। ठुकराल ने कहा कि चार-पाँच साल पहले बने नए पुल की हालत जर्जर हो चुकी है, जबकि उसके बगल में 50-60 साल पुराना पुल आज भी मजबूती से खड़ा है। मरम्मत कर रहे श्रमिकों ने पुल की डामर हटाते हुए दिखाया कि इसमें प्रयुक्त सरिया मानकों के अनुरूप नहीं थी। पूर्व विधायक ने पुल निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने जिला प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक जिलाधिकारी ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
ठुकराल ने मांग की कि दोषियों के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाए और मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। उन्होंने जनता से भी अपील की कि ऐसे भ्रष्टाचार के मामलों में प्रशासन को जवाबदेह बनाया जाए। पुल धंसने के बाद ठुकराल पहले भी अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर चुके हैं। उनका कहना है कि यह मामला सत्ता पक्ष के भ्रष्टाचार का खुला उदाहरण है।