रुद्रपुर के काशीपुर रोड स्थित महतोष मोड़ के पास एनएच-74 पर आज दोपहर ट्रक और पिकअप की भीषण भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
मंगलवार दोपहर एनएच-74 पर महतोष मोड़ के पास कट पर ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर में पिकअप सवार चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और तीनों सवार वाहन के अंदर फंस गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
घटना के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर सुचारू कराया। घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए, जिनकी पहचान जयनगर क्षेत्र के निवासियों के रूप में हुई है। फिलहाल मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। हादसे ने एक बार फिर एनएच-74 पर यातायात सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।