विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर रुद्रपुर में एक भव्य स्मृति पार्क बनाने की घोषणा की गई है। महापौर विकास शर्मा ने बताया कि यह पार्क विभाजन सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद में बनाया जाएगा।
रुद्रपुर में जल्द ही ‘विभाजन विभीषिका स्मृति पार्क’ का निर्माण होगा। महापौर विकास शर्मा ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर आवास विकास क्षेत्र में इस पार्क के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से बनाए जाने वाले इस भव्य पार्क में विभाजन के सेनानियों के नामों के शिलापट लगाए जाएंगे, ताकि उनकी स्मृति पीढ़ियों तक जीवित रहे। महापौर ने कहा कि यह पार्क सिर्फ एक संरचना नहीं, बल्कि त्याग, बलिदान और साहस का प्रतीक होगा, जो एकता, सद्भाव और देशभक्ति के मूल्यों को संजोए रखने की प्रेरणा देगा।
उन्होंने बताया कि भारत के इतिहास में विभाजन एक ऐसा अध्याय है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। लाखों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा, अनगिनत ने अपनी जान गंवाई और कई परिवार बिछड़ गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हर साल 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाया जाता है, जो पीड़ितों को सच्ची श्रद्धांजलि है। पार्क का लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।