रुद्रपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस बार भी भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। सनातन धर्म सभा और लक्ष्मी नारायण मंदिर कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली यह शोभायात्रा शुक्रवार शाम 4 बजे पांच मंदिर से पूजा-अर्चना और विधि-विधान के साथ शुरू होगी। शहर के मुख्य बाजार, गल्ला मंडी, काशीपुर बाईपास, इंदिरा चौक, डीडी चौक और अग्रसेन चौक से गुजरते हुए यह पुनः पांच मंदिर परिसर में संपन्न होगी। जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा।
शोभायात्रा के सबसे आगे सनातन धर्म सभा और लक्ष्मी नारायण मंदिर के पदाधिकारी हाथ में भगवा ध्वज लेकर चलेंगे। इस दौरान राधा-कृष्ण, गंगाजी, नरसिंह भगवान, कंस वध, कृष्ण जन्म जैसी मनमोहक झांकियां श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगी। विशेष रूप से सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएं भी इस सांस्कृतिक आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाएंगी।
सभा अध्यक्ष महेश बब्बर ने बताया कि पिछले 50 साल से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर झांकियां निकाली जा रही हैं, जो शहर की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान बन चुकी हैं। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि इस बार जन्माष्टमी को लेकर तिथि को लेकर चल रहा भ्रम भी खत्म हो गया है। रुद्रपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त को धूमधाम से मनाई जाएगी और रात 12 बजे मंदिरों में कन्हैया का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसके साथ ही शहर में भक्ति, उत्साह और पारंपरिक रंग में डूबी शाम देखने को मिलेगी।