मां दुर्गा मंदिर सौंदर्यीकरण को पूर्व विधायक ने दिए 21 हजार

Share the news

रुद्रपुर, संवाददाता। वार्ड नंबर 32 भूरारानी स्थित आनंदम विला कॉलोनी में मां दुर्गा मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने 21 हजार रुपये की नकद धनराशि मंदिर कमेटी को भेंट की। इस मौके पर ठुकराल ने कहा कि मंदिर न केवल आस्था के प्रतीक हैं, बल्कि संस्कृति और सामाजिक एकता के केंद्र भी हैं। इसलिए इनके विकास में योगदान देना हर व्यक्ति का दायित्व है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी मंदिर के विस्तार और सौंदर्यीकरण के लिए हरसंभव सहायता दी जाएगी। कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक का आभार जताते हुए उन्हें सम्मानित किया। मौके पर पूरन पहाड़ी, दीपक चंद्र, प्रदीप कुमार, खष्टी देवी, मुन्नी भट्ट, कलावती अधिकारी, सपना सहित कई श्रद्धालु मौजूद। श्रद्धालुओं ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि इससे धार्मिक स्थलों का विकास और समुदाय में धार्मिक भावना मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *