युवक को अगवा कर मारपीट का आरोप, बहन से राखी बंधवा कर हल्द्वानी से रुद्रपुर पहुंचा था युवक

Share the news

रुद्रपुर, संवाददाता

बुलेट सवार युवकों पर युवक को अगवा कर मारपीट का आरोप लगा है। युवक रक्षा बंधन पर बहन से राखी बंधवाकर लौट रहा था। आरोप है कि युवक को अधमरी हालत में उसके घर के बाहर फेंककर युवक फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के शिवनगर निवासी एक युवक ने बताया कि वह दिल्ली में नौकरी करता है और रक्षा बंधन पर घर आया हुआ था। शनिवार रात वह हल्द्वानी स्थित बहन के घर से राखी बंधवाकर करीब 12 बजे रुद्रपुर पहुंचा। बस स्टेशन के पास चाय पीते समय बुलेट सवार दो युवक पहुंचे और पार्टी करने की बात कहकर उसे बाइक के बीच में बैठा ले गए। युवक के मुताबिक युवकों ने पहले उसे शराब पिलाई, फिर पिटाई की। आरोप है कि रविवार तड़के करीब चार बजे बाइक सवार उसे घर के बाहर फेंककर फरार हो गए। परिजनों ने अधमरी हालत में उसे देखकर अस्पताल पहुंचाया। युवक ने पुलिस को दी तहरीर में पुरानी रंजिश के चलते श्याम टाकीज रोड निवासी कुछ युवकों पर अपहरण और पिटाई का आरोप लगाया है। वहीं आवास विकास चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *