रुद्रपुर। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा को भीतरघात का सामना करना पड़ रहा है। टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेता जितेंद्र गौतम ने अपनी पत्नी रीना गौतम को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतार दिया है। सोमवार को रीना ने नामांकन दाखिल किया, वहीं भाजपा की आधिकारिक उम्मीदवार ममता जल्होत्रा ने भी पर्चा भरा।
जितेंद्र गौतम का दावा है कि उन्हें 40 में से 27 बीडीसी सदस्यों का समर्थन हासिल है, जबकि तीन सदस्य उनके संपर्क में हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि रीना जिले में अब तक के सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगी।
गौतम ने कहा कि वे भाजपा में बने हुए हैं, लेकिन ब्लॉक प्रमुख चुनाव में पत्नी के समर्थन के लिए पूरी ताकत झोंकेंगे। इससे चुनावी मुकाबला रोचक और चुनौतीपूर्ण हो गया है।