पोर्नोग्राफी के जरिए हो रही साइबर ठगी से सावधान- एसएसपी

Share the news

उधमसिंहनगर से एक अहम चेतावनी सामने आई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने आम लोगों को एक नई साइबर ठगी के तरीके से सतर्क रहने को कहा है। ये ठग सोशल मीडिया पर खूबसूरत फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं, फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं और फिर धीरे-धीरे बातचीत शुरू करते हैं।

 

बातचीत के कुछ ही दिनों बाद, अचानक वीडियो कॉल आता है। कॉल पर सामने वाला व्यक्ति अश्लील हरकतें करता है और सामने वाले को भी ऐसा करने के लिए उकसाता है। इस पूरे वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग गुपचुप तरीके से कर ली जाती है।

 

इसके बाद शुरू होती है ब्लैकमेलिंग। पीड़ित को डराया जाता है कि वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा अगर वह पैसे नहीं देगा।

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अपील की है कि किसी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें, अनजान वीडियो कॉल्स से बचें और सोशल मीडिया की प्राइवेसी सेटिंग्स मजबूत रखें।

 

अगर आप ठगी के शिकार हो जाते हैं, तो डरें नहीं। तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *