एक दिल दहला देने वाला हादसा… एक ऐसा मंजर जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। ऊधमसिंहनगर के किच्छा रोड हाईवे पर गुरुवार रात रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक युवक को कुचल दिया।
घटना तीनपानी तिराहे की है, जहां एक अज्ञात पैदल व्यक्ति सड़क पार कर रहा था। तभी किच्छा की ओर से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने उसे सामने से टक्कर मार दी। ट्रक के पहियों में फंसकर युवक का शव कई मीटर तक घिसटता चला गया।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, लोग इकट्ठा हो गए, और हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस मौके पर पहुंची, भीड़ को हटाया और शव के क्षत-विक्षत हिस्सों को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
ट्रक में लोहे का स्क्रैप लदा था। उसका अगला नंबर यूपी 44 बीटी 7635 और पिछला नंबर बीआर 246 डी 1979 मिला है, जिससे इसकी संदिग्धता और बढ़ गई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के थानों को सूचना दे दी गई है और पुलिस पहचान कराने की कोशिश कर रही है।