अक्टूबर में पीजी छात्रों के लिए नया स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम घोषित
रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित “सॉफ्ट स्किल इन मार्केटिंग” कार्यशाला में भाग ले चुके 30 प्रतिभागियों को बुधवार को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यशाला का आयोजन गीत इंफोसिस द्वारा 25 फरवरी से 31 मार्च तक किया गया था।
समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सर्वजीत सिंह, करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रो. मनोज पांडेय, वाणिज्य संकाय के डॉ. इंदु शेखर ममगई, प्रो. संजीव सक्सेना, प्रो. हरीश चंद्रा, दीपांकर, कमल जोशी आदि उपस्थित रहे। इंफोसिस की ओर से डॉ. मधुकर शर्मा ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। समापन कार्यक्रम में प्राचार्य एवं प्रो. मनोज पांडेय को आयोजन सहयोग को प्रशंसा पत्र एवं सर्टिफिकेट भी सौंपे गए। कार्यशाला में भाग लेने वाले 30 छात्रों में से 17 को इंफोसिस द्वारा नौकरी का प्रस्ताव मिला है, जो महाविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर इंफोसिस ने स्नातकोत्तर छात्रों के लिए आगामी अक्टूबर में 30 दिवसीय स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम तथा स्नातक छात्रों के लिए दिसंबर माह में कार्यशाला कार्यक्रम की घोषणा भी की। प्रो. मनोज पांडेय ने बीबीए संकाय प्रभारी प्रो. भारत सिंह को सहयोग के लिए विशेष रूप से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।