रक्षाबंधन पर बिजली कटौती से नाराज़ व्यापारी, बिजली विभाग कार्यालय में धरना देकर जताया विरोध

Share the news

रुद्रपुर में रक्षाबंधन के पर्व से पहले बिजली कटौती ने व्यापारियों का सब्र तोड़ दिया है। लगातार हो रही विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के विरोध में गुरुवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यापारी अधिशासी अभियंता उमाकांत चतुर्वेदी के कार्यालय में पहुंच गए और जमीन पर बैठकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

 

प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) पर कार्यशैली को लेकर गंभीर आरोप लगाए। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया कि बीते 8 से 10 दिनों से रुद्रपुर के मुख्य बाजार समेत कई कॉलोनियों में घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। विभाग को बार-बार सूचना देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे व्यापारी वर्ग में गहरा आक्रोश है।

 

व्यापारियों का कहना है कि रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के मौके पर भी घंटों बिजली कटौती से उनका कारोबार प्रभावित हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जिन कामों को 15-20 मिनट में पूरा किया जा सकता है, उन्हें JE जानबूझकर घंटों तक खींच रहे हैं, जिससे व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

 

गुस्साए व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही समाधान नहीं किया गया, तो वे बिजली विभाग के कार्यालय में विद्युत आपूर्ति बंद कर तालाबंदी करेंगे।

 

स्थिति को संभालते हुए अधिशासी अभियंता उमाकांत चतुर्वेदी ने प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों से वार्ता की और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली कटौती की समस्या का समाधान किया जाएगा और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद व्यापारियों ने धरना समाप्त किया।

 

इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के साथ महामंत्री मनोज छाबड़ा, राजेश कामरा, विजय फुटेला, राजकुमार सिकरी, राजा मदान, गौरव गांधी, पारस अरोड़ा, चंद्र प्रकाश, राजू कालरा, शिवेन सेठी, सुनील जड़वानी सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *