रुद्रपुर। बुधवार सुबह रुद्रपुर के आवास विकास कॉलोनी में स्थित एक किराना दुकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह घटना करीब 11:30 बजे हुई जब हीरा बल्लभ भट्ट की दुकान में धुआं और लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगते ही तत्काल फायर सर्विस को सूचना दी गई, लेकिन दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। लोगों ने पानी की बाल्टियों और दुकान में उपलब्ध अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग बुझाई, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
दुकानदार हीरा बल्लभ भट्ट ने बताया कि आग में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार नुकसान एक से दो लाख रुपये तक आंका जा रहा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी जांच के बाद ही होगी।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल टीम ने दुकान और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा उपाय सुझाए हैं।
स्थानीय लोगों की जागरूकता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया।