रुद्रपुर। बुधवार को उफनाई कल्याणी नदी एक हादसे का कारण बन गई। रामपुरा वार्ड-22 निवासी 18 वर्षीय सूरज कोहली पुत्र स्व. लेखराज नदी में नहाने गया था, जहां वह तेज बहाव में डूब गया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे रामपुरा चौकी प्रभारी व क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार ने स्थिति का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के चलते क्षेत्र में जलभराव हो गया था। इसी दौरान सूरज अपने दो दोस्तों के साथ कल्याणी नदी में नहाने गया था। दोस्तों के अनुसार, नहाते वक्त सूरज गहरे पानी में चला गया और अचानक डूब गया।
स्थानीय लोगों ने नदी में हाथ दिखाई देने की बात कही, जिसके बाद खोजबीन शुरू हुई। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ टीम राफ्ट और गोताखोरों के साथ पहुंची और नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
कई घंटे बीत जाने के बावजूद किशोर का कोई सुराग नहीं मिला है। तेज बहाव और गहराई के चलते सर्च ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है।
सूरज की मां मिथिलेश कोहली का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि सूरज सुबह घर से दोस्तों संग निकला था और दोपहर तक नहीं लौटा।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम सूरज की तलाश में जुटी हुई है।