आइसक्रीम लेने रुका युवक, बाइक सवारों ने झपट ली सोने की चेन, फरार

Share the news

ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक की गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। घटना 6 जुलाई की रात की है, लेकिन पीड़ित काम में व्यस्त रहने के कारण दो अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित विकास आनंद पुत्र ओमप्रकाश आनंद, निवासी नई बस्ती, पीलीभीत (उ.प्र.) ने तहरीर में बताया कि 6 जुलाई 2025 की रात करीब 11:30 बजे वह अपने साथी मनोज के साथ कार से रुद्रपुर से पीलीभीत जा रहा था। रास्ते में वार्ड नंबर 11, संजय नगर खेड़ा स्थित भगवती मेडिकल स्टोर के पास एक आइसक्रीम की दुकान पर रुका। जैसे ही वह कार से उतर रहा था, उसी दौरान हीरो स्प्लेंडर  काले रंग की बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे।

उनमें से एक ने उसके गले पर झपट्टा मार दिया। जब विकास ने विरोध कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो दोनों युवक गाली-गलौच करते हुए बाइक से भाग निकले। कुछ देर बाद उसे पता चला कि उसकी सोने की चेन गायब है। तलाश करने पर चेन का एक छोटा टुकड़ा मौके पर गिरा मिला।

विकास ने बताया कि वह अपने जरूरी कार्यों में व्यस्त होने के कारण अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा सका था। 2 अगस्त को वह थाने पहुंचा और घटना की लिखित सूचना दी।

ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *