खटीमा
पुलिस ने खटीमा क्षेत्र अंतर्गत स्टंट करने वाले तीन बाइक सवार जिनके द्वारा बाइकों से स्टंट बाजी कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था कार्यवाही करते हुए तीन बाइक सवार को चिन्हित कर उनकी बाइक को सीज कर दिया गया। पुलिस ने बाइक सवारों के परिजनों को थाने बुलाकर उनकी काउंसलिंग कराई व हिदायत किया कि भविष्य में अगर इनके द्वारा बाइक से स्टंट बाजी की गई तो उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी , उप निरीक्षक पंकज सिंह ,कांस्टेबल इसाक अहमद,कांस्टेबल ललित कन्याल , कांस्टेबल नवीन खोलिया कांस्टेबल नवीन बोरा मौजूद रहे।