नदी से नवजात का शव बरामद, क्षेत्र में फैली सनसनी, स्थानीय लोगों में आक्रोश, पुलिस सभी पहलुओं से कर रही जांच

Share the news

रामनगर (नैनीताल)। कोसी नदी से शनिवार सुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह हृदयविदारक घटना रामनगर के ग्राम पूछड़ी के पास फौजी कॉलोनी क्षेत्र की है, जहां स्थानीय लोगों ने नदी में सफेद कपड़े में लिपटा हुआ एक शव देखा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

 

वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि नवजात कुछ दिन पहले ही जन्मा प्रतीत हो रहा है। शव की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचायतनामा भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

 

पुलिस सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। पास के अस्पतालों और नर्सिंग होम में हाल के दिनों में हुई डिलीवरी का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, ताकि यह पता चल सके कि हाल ही में किसी महिला ने नवजात को जन्म तो नहीं दिया। इसके अलावा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, जिससे यह जानकारी मिल सके कि नवजात को नदी में किसने और कब फेंका।

 

स्थानीय लोगों में इस अमानवीय घटना को लेकर भारी रोष है। उनका कहना है कि ऐसा कृत्य करने वाले को सख्त सजा मिलनी चाहिए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को कानून के कटघरे में लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *