होटल से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

Share the news

रुड़की (हरिद्वार)। हरिद्वार जिले के रुड़की में शनिवार को पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने मलकपुर चुंगी के पास एक होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान होटल के अलग-अलग कमरों से आठ युवतियां और पांच युवक पकड़े गए, जिनमें होटल का मैनेजर भी शामिल है।

 

सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि हरिद्वार जिले के विभिन्न होटलों में देह व्यापार चल रहा है। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर स्थित होटल में छापा मारा। छापे के दौरान युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले, जिसके बाद सभी को हिरासत में ले लिया गया।

 

पुलिस के अनुसार, यह सेक्स रैकेट पिछले कई वर्षों से संचालित हो रहा था। होटल में ग्राहकों को लड़कियां और कमरे उपलब्ध कराए जाते थे। इसके अलावा विशेष मांग पर युवतियों को बाहर भी भेजा जाता था।

 

पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह का सरगना राजा उर्फ रांझा निवासी पाड़ली गुज्जर और निक्की उर्फ दीपक (कल्लू) एक अंतरराज्यीय नेटवर्क के जरिए हरियाणा, असम, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से युवतियों को लाकर विभिन्न होटलों में सप्लाई करते थे। दोनों आरोपी पिछले पांच-छह सालों से इस अवैध धंधे में लिप्त हैं।

 

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *